– पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, परिजनों में चिंता का माहौल
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने बताया कि 21 मई 2025 को दोपहर करीब दो बजे उनकी बेटी बिना किसी को बताए घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उन्हें जानकारी मिली कि गांव का ही आकाश पुत्र राम सिंह कश्यप उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आकाश को इस घटना में उसकी बहन लक्ष्मी, एक अन्य महिला बबीता, और बहनोई सुग्रीव का पूरा सहयोग मिला है। चारों के खिलाफ अपहरण व साजिश का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश के लिए टीम गठित की गई है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।