फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना और वैन लीर फाउंडेशन की टीम ने हाई टच आँगनबाड़ी केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, ग्राम पंचायत बिलंदपुर में एक सामुदायिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वैन लीर फाउंडेशन की टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों और बच्चों के देखभालकर्ताओं के साथ ग्राम में बच्चों के लिए किये जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। बैठक के बाद, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के नेतृत्व में समस्त विभागीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने चयनित हाई टच आँगनबाडी केंद्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग और स्वास्थ्य एवं पोषण विषय विशेषज्ञ सोनल रूबी राय ने बताया कि इस हाई टच आँगनबाडी केंद्र को बाल संवेदनशील स्थान (लाइट हाउस) मॉडल के रूप में परिवर्तित कर अनेकों नवाचार किये जा रहे हैं। भ्रमण के दौरान, परिषदीय कम्पोज़िट विद्यालय बिलंदपुर की प्रधान अध्यापिका ममता देवी ने समस्त अधिकारियों को कम्प्यूटर लैब के साथ नवनिर्मित शौचालय और विद्यालय में पंचायत के सहयोग से हुए निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा तकनीकी संस्था वैन लीर फाउंडेशन और विक्रमशिला संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविन्द कुमार ने विकास खण्ड हसवा में निर्मित हाई टच आँगनबाडी केंद्र और लर्निंग लैब पासी का पुरवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा आदि का भी निरिक्षण किया। इस मौके पर वैन लीर फाउंडेशन की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रुश्दा मजीद, भारत प्रमुख एवं मुख्य सलाहकार प्रकाश कुमार पाल, विक्रमशिला एज्युकेशन रिसोर्स सोसाइटी की निदेशक शुभ्रा चौटर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग साहब यादव, और खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा मौजूद रहे।
