Breaking News

सीडीओ ने चिन्हित दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण

– एनईपी की पांचवी वर्षगांष्ठ पर एलिम्को कानपुर के सहयोग से हुआ कार्यक्रम
– दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित करते सीडीओ।
फतेहपुर। अखिल भारतीय शिक्षा समागम एनईपी 2020 के पॉचवी वर्षगॉठ समारोह के अवसर पर समेकित शिक्षा के अन्तर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से मापन एवं वितरण कैम्प आयोजित कराते हुए विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों कों उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्हांकन, मापन एवं उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से उपकरण/उपस्कर उपलब्ध कराये जाने हेतु 29 जुलाई को विशेष मापन शिविर के उपरांत शुक्रवार को विशेष उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन बीआरसी तेलियानी पर किया गया। कैम्प में एक सैकड़ा दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें से 120 लाभार्थी बच्चों का चिन्हांकन उपकरण के लिए एलिम्को की टीम द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सभी चिन्हित दिव्यांग बच्चों का उपकरणों का वितरण एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने सीडीओ का स्वागत किया। सीडीओ ने कहा कि जो बच्चे उपकरण मिलने से छूट गए हैं उनको माह सितंबर एवं अक्टूबर में पुनः कैम्प लगाकर वितरण किया जाएगा। सभी दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से हरसंभव मदद देने का आह्वान करते हुए निर्देशित किया कि विकास खण्ड तेलियानी में संचालित रिसोर्स संेटर पर एक बार सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ विजिट अवश्य करें। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हथगाम नरेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी भिटौरा दीप्ति रिझारिया, प्रधानाध्यापक उ0प्रा0वि0 दुगरेई ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा तथा समस्त स्पेशल एजुकेटर्स अरूण कुमार मिश्र उपस्थित रहे। एलिम्को कानपुर की ओर से पुनर्वास विशेषज्ञ सुचारिता, आडियोलाजिस्ट हरिशंकर एवं डाटामैन विकास सिंह ने बच्चों को उपकरणों का वितरण किया।

About NW-Editor

Check Also

डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सेवानिवृत्त

– बैंक सभापति समेत कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई – सेवानिवृत्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *