– 182 शिकायतों में 6 का हुआ निस्तारण
बिंदकी, फतेहपुर। कस्बे में मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बिंदकी तहसील पर जनसामान्य से रूबरू हो उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए और उसका त्वरित निस्तारण किया। सीडीओ के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित तहसील बिंदकी में कुल 182 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया। जिसमें से उन्होंने छह प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित करते हुए शेष 176 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की बातों को गंभीरता से अवश्य सुनें। राजस्व व जमीन प्रकरण शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर जांच करते समय शिकायतकर्ता निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग स्तर पर ही शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में राजस्व-103, पुलिस 24, विकास 12, समाज कल्याण 04, स्वास्थ्य विभाग की 01 शिकायते रही। इस मौके पर एसडीएम दुर्गेश यादव, तहसीलदार अखिलेश सिंह, सीओ प्रगति यादव, नायब तहसीलदार, रचना यादव, प्रतिमा द्विवेदी आदि रहे।