बांदा। आज हिंदुस्तान की तीसरी नंबर की पार्टी के मुखिया,पूर्व मुख्यमंत्री ,पीडीए के जननायक गरीबों और वंचितों की आवाज माननीय अखिलेश यादव जी का जन्मदिन जनपद बांदा में बड़ी उल्लास से मनाया गया, समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिला अस्पताल जाकर बीमार व्यक्तियों और वृद्धा आश्रम में फल वितरण किए, उनका कुशल क्षेम जाना सभी लोगों ने इस शुभ अवसर पर अखिलेश जी की लम्बी उमर की कामना की। साथ ही में पार्टी कार्यालय बांदा में केक काटा गया, महेश्वरी देवी चौराहा मार्केट में भी हर्ष उल्लास से केक काट कर जन्मदिन मनाया गया फल वितरण में मुख्य रूप से उपस्थित सांसद श्रीमती कृष्णा देवी पटेल राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद विधायक विशंभर यादव माजूद रहें। मार्केट में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव महिला सभा, वैश्य समाज महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष,मानवाधिकार फोरम की बुंदेलखंड प्रभारी नीलम गुप्ता ने कहा कि समाजवादी लोग और उनकी विचारधारा समाज की अग्रणी भूमिका निभाने का काम कर रही है आपसी भाईचारा की बात अगर हम करे तो वो समाजवादी ही हमेशा सब के हित की बात करते है ,पत्रकारों ने इटावा की घटना के जब जिक्र किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ये भाजपा की रणनीति का हिस्सा है कि आपस में लड़ाओ और राज करो जनता सब जानती है समाजवादी पार्टी में सभी वर्गों का सम्मान है जो हमेशा रहेगा,उन्होंने पार्टी प्रमुख अखिलेश जी जन्मदिन के शुभ अवसर में समाज में आ रही कटुता को हटाने और शांति बनाए रखने का आग्रह जनता से किया । जब पत्रकारों ने पूछा कि 2027 के चुनाव में आपकी क्या भूमिका रहेगी तो उन्होंने हंस कर कहा हम अखिलेश भईया के सिपाही है उनका निर्णय सर्वोपरि है हमारा लक्ष्य समाजवादी की सरकार लाना और अखिलेश भइया को मुख्यमंत्री बनाना है,उसके लिए हम दृढ़ संकल्पित है। वहीं समाजवादी चिंतक वरिष्ठ नेता हमेशा सुख दुख में साथ देने वाले पूर्व जिला उपाध्यक्ष शेखर शर्मा ने पीडीए महानायक अखिलेश यादव के जन्मदिन में साफी और फलों का वितरण किया । जिला अध्यक्ष मकसूदन कुशवाहा व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता जिला महासचिव एजाज खान विधान सभा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिन नीलम गुप्ता वरिष्ठ सपा नेत्री नीलम सिंह अध्यक्ष लालमन यादव ईशान सिंह महेन्द्र वर्मा किरन यादव नगर महासचिव पुरषोत्तम गुप्ता ब्रजभूषण यादव महेंद्र यादव किरन यादव अशोक सिंह गौर रजनी यादव वृंदावन वैश्य उर्मिला वर्मा सुमन दिवाकर अनमोल यादव सुनील कुशवाहा पंकज यादव रवि दिवाकर और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे