बिंदकी, फतेहपुर। भारतीय जन संघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई इस मौके पर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की गई कहा गया कि उन्होंने पूरा जीवन देश और समाज के लिए लगा दिया उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। नगर के ललौली चौराहे के समीप भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के कैंप कार्यालय में मंगलवार की सुबह लगभग 10.30 बजे भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई इस मौके पर पुष्पांजलि दी गई विधायक द्वारा समर्पण राशि भी दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने जीवन काल में देश कर समाज के लिए जो भी किया उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष सोमवती निषाद, भाजपा नेता रज्जन लाल त्रिवेदी, संजय कुमार, लक्ष्मण सिंह के अलावा राजकुमार, जय नारायण, दिनेश कुमार, सत्यनारायण, राम विशाल, मुकेश कुमार, भोला प्रसाद, रवि कुमार, दिनेश चंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
