बांदा। बांदा जिला कांग्रेस कमेटी स्टेशन रोड बांदा में काकोरी एक्शन ट्रेन शताब्दी वर्ष समारोह कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संकटा प्रसाद त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे क्रांतिकारी ने ब्रिटिश सरकार का खजाना काकोरी में ट्रेन को रोक कर लूटा गया था जिससे उस धन से शस्त्र खरीद कर ब्रिटिश हुकूमत से डटकर मुकाबला किया जा सके ब्रिटिश सरकार ने अनेक क्रांतिकारी की गिरफ्तारी कर तन्हाइयों में डाला गया जिसमे क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह अशफाक उल्ला खां को 19 दिसंबर 1927 को विभिन्न जेलो में फांसी पर लटकाया गया था जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने कहा की देश की आजादी में प्रत्येक धर्म ,संप्रदाय ,जाति ,समुदाय का व्यक्ति देश की आजादी के लिए आगे आया पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां की दोस्ती जग जाहिर है जेलर से कहते हुए सुने गए की अशफाक के पहले मुझे फांसी दे दो या राम प्रसाद बिस्मिल के पहले मुझे फांसी दे दो ऐसे क्रांति वीरों की बदौलत हमारा देश आजाद हुआ देश का बच्चा-बच्चा ऐसे महान सपूतों का कर्ज़दार रहेग कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी दनादन ने कहा की भाजपा सरकार ने सदैव हमारे क्रांतिकारियों को लूटेरा साबित करने की कोशिश की और कभी भी देश की आजादी में जिस पार्टी का कभी कोई योगदान नहीं रहा आज वह काकोरी एक्सन ट्रेन शताब्दी वर्ष मना रहा है कांग्रेस ने सदैव क्रांतिकारियों का सम्मान किया देश को आजाद कराया और गांधी जी के नेतृत्व में 9 अगस्त 1942 को करो और मरो आंदोलन का आगाज किया गया जिसमें देशवासियों में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा इस अवसर पर जिला महासचिव कालीचरण निगम महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट महासचिव शोएब रिजवी धीरेंद्र पांडे धीरू बी लाल कंट्रोल रूम प्रभारी वक्ता राजेश कुमार गुप्ता पप्पू जिला सचिव रामखेलावन राजपूत हेमंत वर्मा अशरफ अल्ला रम्पा शब्बीर सौदागर नाथूराम सेन सुखदेव गांधी आशीष द्विवेदी पप्पू हसन वारिस अलीबख्श गोविंद नारायण दुबे आदि उपस्थित रहे