– समय के साथ अपने आपको बदलने पर दिया जोर
– बैठक में हिस्सा लेते यूनियन के पदाधिकारी।
अमौली, फतेहपुर। दीप स्टडी प्वाइंट में ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन की केंद्रीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन संस्था के महानिदेशक आजाद बाबू ने किया। वरिष्ठ संरक्षक शिवस्वरूप ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में युवाओं को समय की महत्ता समझाते हुए कहा कि हमें समय के साथ खुद को बदलना चाहिए, तभी हम जीवन में सफल हो सकते हैं। वरिष्ठ संरक्षक सियाराम सचान ने संस्था से जुड़े युवा साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि संस्था के युवा जिस दिशा में बढ़ना चाहें, हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिथलेश सचान ने बैठक में कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश की बहन-बेटियों को खेल के मैदान में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू ने संस्था परिवार में जुड़े सभी नए सदस्यों को बधाई दी और विश्वास दिलाया कि संस्था हर युवा को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। महानिदेशक आजाद बाबू ने पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन को सशक्त बनाने, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और अनुशासन बनाए रखने पर अपने विचार रखे। बैठक में विशेष रूप से रिटायर्ड डीएसपी व राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित वरिष्ठ संरक्षक शिवस्वरूप, रिटायर्ड मुख्य अभियंता व वरिष्ठ संरक्षक सियाराम सचान, एंटी करप्शन एसडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ संरक्षक संतोष कुमार सचान, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू, महासचिव राजशेखर, महानिदेशक आजाद बाबू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री (महिला मोर्चा) मिथलेश सचान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, प्रबंधन एवं अनुशासन समिति के सदस्य अमन दीप सचान, विकास, बब्लू, बेअंत सिंह, अक्षय दीप सचान, हेमलता सचान, शैलेश पाल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
