– कानपुर स्थित आवास पर इरफान सोलंकी को बधाई देते जहानाबाद चेयरमैन।
फतेहपुर। जहानाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष सैय्यद आबिद हसन ने पूर्व विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी से उनके कानपुर स्थित आवास पर भावपूर्ण मुलाक़ात की। उन्होंने हाजी इरफ़ान सोलंकी को उनकी रिहाई पर हार्दिक बधाई दी और उनके स्वास्थ्य व कुशलक्षेम की जानकारी ली। यह मुलाक़ात न केवल व्यक्तिगत सौहार्द को दर्शाती है, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक एकजुटता का भी प्रतीक बनी है। चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन ने अपने बयान में कहा कि हाजी इरफ़ान सोलंकी का संघर्ष, उनकी सादगी और जनता के प्रति उनका अटूट जज्बा हम सभी के लिए एक मिसाल है। उनका जीवन और कार्य समाजसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। हम मिलकर समाज और जनता की बेहतरी के लिए अपने संकल्प को और दृढ़ करेंगे। इस मुलाक़ात को स्थानीय स्तर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह सामाजिक एकता और जनसेवा के प्रति नेताओं की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हाजी इरफ़ान सोलंकी की रिहाई के बाद यह पहली प्रमुख मुलाक़ात है, जिसने क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच उत्साह का संचार किया है।
