Breaking News

चेयरमैन ने शिमला वूलन मेला का किया उद्घाटन

– कंबल, शाल, स्टॉल, जैकेट, सदरी का भंडार मौजूद
वूलन मेला का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।
फतेहपुर। शहर के आईटीआई रोड पर स्थित जगन्नाथ सिंह की कोठी में शिमला वूलन मेला का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने फीता काटकर किया। संचालक राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि यह सर्दी आते ही पिछले कई वर्षों से गर्म कपड़ों का यह मेला इसी जगह पर लगाया जाता है। सर्दी की शुरुआत को देखते हुए सभी लोगों के लिए हर प्रकार के ऊनी कपड़े उपलब्ध है। जैसे कंबल, शाल, स्टॉल, कार्डिगन जेंट्स सूट, जैकेट, सदरी, कुर्ती का विशाल भंडार मौजूद है। सभी की पसंद के नए-नए व महिलाएं पुरुष बच्चों के सुंदर गर्म कपड़े एक ही जगह पर मिल रहे हैं। कपड़ों की अच्छी क्वालिटी वाजिब रेट पर उपलब्ध है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल सिंह, सरवन कुमार, किशन, आनंद, कपूर सिंह, पवन, सूरज, अमित, अफसर सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता

– नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान – व्यापारी से वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *