– बैंक सभापति समेत कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
– सेवानिवृत्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी को विदाई देते साथी।
फतेहपुर। फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे प्रवीण कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बैंक सभापति समेत कर्मचारियों ने माला पहनाकर व उपहार भेंटकर उन्हें विदा करते हुए उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की। विदाई समारोह के दौरान सभी की आंखे नम हो गई। सभापति प्रभुदत्त दीक्षित ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की। उन्होने कहा कि बैंक कर्मी हमेशा उनके साथ खड़े हैं। जहां भी जरूरत होगी वहां उनके साथ बैंक कर्मी खड़े रहेंगे। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बैंक संचालक मंडल के सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, सुशील सिंह चंदेल, विनोद द्विवेदी, रन्नो देवी, नवागंतुक सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा, लेखानुभाग अधिकारी रविकरन मौर्य, संग्रह अनुभाग अधिकारी संदीप कुमार, देशराज केसकर शाखा प्रबंधक खखरेरू, लालचन्द्र त्रिपाठी, रविकरन मौर्य, संदीप कुमार, विवेक दीक्षित, अजय कुमार नायक, अजय कुमार, सुनील वर्मा, अरूण वर्मा, नीलम वर्मा, बृजेन्द्र सिंह, कुमार रीतेश, दिनेश दुबे, आकांक्षा पटेल, जितेन्द्र सिंह, देशराज केशकर, विनीत सिंह, राजबहादुर सिंह, पवन कुमार, मनोज गौतम, उमाकांत भी मौजूद रहे। सभा का संचालन प्रशासन अनुभाग अधिकारी लालचन्द्र त्रिपाठी ने किया।
