मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के वृहद शिविर कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया 

  न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श 

बांदा। मंगलवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लाक बड़ोखर के लामा पीएचसी में एक बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0एन0 प्रसाद, डॉ अजय कुमार व एनसीडी नोडल ऑफिसर डॉ विजय केसरवानी उपस्थित रहे।

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के विषय मेंगांव कस्बा बस्ती सभी जगह जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि लोग गांव में नशे की ओर जा रहे हैं जो आगे चलकर मानसिक रोग बना देता है। मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहे उसके लिए किसी भी प्रकार के नशे से बचना होगा या अगर नशा करते हैं तो छोड़ना होगा साथ ही लोगों को भी उसके विनाश के बारे में समझाना होगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि हमारे जिला में आत्महत्या एक नासूर की तरह फैल रहा है जो गांव देहातों से लेकर के शहरों में भी 15 से 32 वर्ष की युवा कर रहे हैं उसके लिए हम सब मिलकर जागरूकता प्रचार प्रसार करें साथ ही *काउंसलिंग 14416* तथा जिला चिकित्सालय पुरुष में जाकर भी काउंसलिंग करा सकते हैं। जिला नोडल ऑफिसर एनसीडी डॉ विजय केसरवानी ने बताया कि सभी जगह ऐसे बृहद शिविर लगाए गए हैं जिससे लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0एन0 प्रसाद ने बताया कि गाँव में अत्यधिक सफाई तो करते हैं किन्तु शरीर का ध्‍यान नही रखते ऐसा माना जाता है कि सकारात्‍मक लोगों के साथ समय बिताएं,दूसरों की सहायता करें,तनाव को दूर रखें,शांत रहें ,लक्ष्‍य तय करें । शिविर में मनोरोग चिकित्सक डॉ हर दयाल ने अभी मरीज का उपचार किया तथा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी ने लोगों की काउंसलिंग किया। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा बताया कि सीखते रहें दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए कोशिश करनी चाहिए कि कुछ नया सीखते रहना चाहिए।जरूरत पड़ने पर मनोचिकित्सक की सहायता लें। निशुल्क का दवा वितरण साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा तथा 101 मरीजों का पंजीकरण अनुपम त्रिपाठी व अशोक द्वारा किया गया जिसमें 13 मरीज मानसिक रोगी,39 मरीज नशा छुड़ाने के लिए पहुँचे।सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित सामान्य मरीजों को डॉ दीपक ने देखा। शिविर में सामान्य मरीजों को फार्मासिस्ट सुधीर व अश्वनी में निशुल्क दवा वितरित किया। शिविर में आशा,एनम में भी लोगों को जागरूक किया।

 

About NW-Editor

Check Also

कमिश्नर के आदेश के बावजूद गौशालाओं में संरक्षित नहीं हुए गौवंश

  न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बाँदा। जिले में लगातार वाहनों से गौवंश के एक्सीडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *