फतेहपुर। बाल विवाह की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने पहुंचकर कार्रवाई करते हुए बाल विवाह को रोका। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की का विवाह जाफरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हो रहा है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसीपीयू और जाफरगंज थाने से संपर्क किया और एक संयुक्त टीम को गठित कर विवाह स्थल पर पहुंचे। विवाह स्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि विवाह की तैयारी चल रही थी। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लिया और आसपास के लोगों को बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। बालिका को परिजनों के साथ न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार उपरोक्त विवाह को निरस्त करते हुए बालिका को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस संयुक्त टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन से जिला समन्वयक नीरू पाठक, परामर्शदाता अंकित जायसवाल, डीसीपीयू से अमित दुबे, जफरगंज थाने से एसआई आकाश सिंह और उनकी टीम उपस्थित रही।
