Breaking News

फ़ज़लुर्रहमान इंग्लिश स्कूल में बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी व कक्षा 8 का विदाई समारोह आयोजित

 

फतेहपुर। फ़ज़लुर्रहमान इंग्लिश स्कूल, मसवानी में दिनांक 31 दिसंबर 2026 को बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी एवं कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

बाल मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न फूड स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए व्यंजनों का आनंद लिया।

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए रोबोट, सैटेलाइट, चंद्रयान, मिसाइल, जल-चक्र, जल शोधन संयंत्र, सौर ऊर्जा एवं सौर मंडल जैसे मॉडल दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजकुमार मौर्य रहे। विशिष्ट अतिथियों में मो० आसिफ एडवोकेट, सभासद हुसैन, सभासद मो० आसिफ गुड्डा, सभासद बादल यादव, पूर्व सभासद कासिम अली एडवोकेट, पूर्व छात्र नेता रहमान खान, मो० शाहिद उर्फ टेलर, वरिष्ठ नेता श्री रामजी श्रीवास्तव, श्री राधेश्याम ध्यानी, श्री शिवप्रसाद एवं श्री आलोक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रबंधक मो० नसीम खान, प्रिंसिपल सैयद निदा खान, नोडल अधिकारी मो० काशिफ, अध्यापक अदनान सिद्दीकी, निधि गोयल, अनामिका, सीमा खान, सुभमा एवं सदफ सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों को स्मृति-चिह्न व पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

About NW-Editor

Check Also

स्व0 रामा अग्रहरि की मनाई 28 वीं पुण्यतिथि

– विधायक ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि – स्व0 रामा अग्रहरि की प्रतिमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *