– मुहल्लेवासियों ने सहायक वक्फ आयुक्त व एसडीएम से कानूनी कार्रवाई की उठाई मांग
– उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े सभासद।
फतेहपुर। शहर के जीटी रोड निरंकारी स्कूल के सामने स्थित गोरे शहीदा कब्रिस्तान पर जेसीबी के जरिए किए जा रहे अवैध कब्जे के प्रयास की मुहल्लेवासियों ने सहायक वक्फ आयुक्त व उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कब्जा करने वालों को रोकते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्वालागंज वार्ड के सभासद मो0 आफताब की अगुवई में मुहल्लेवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और सहायक वक्फ आयुक्त व एसडीएम को संबोधित शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि नागा निरंकारी गर्ल्स कालेज के सामने गाटा सं0 2862 के गाटा 1 लगायत 2862/4 स्थित गोरे शहीदा कब्रिस्तान में शहर के पनी मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति कब्रिस्तान पर जेसीबी लेकर कब्जे का प्रयास कर रहा है। कब्रिस्तान की भूमि पर अपना स्वामित्व बताकर पवित्रता को भंग करने व शांति व्यवस्था भंग करने का काम कर रहा है। बताया कि कोई भी वक्फ बोर्ड का आदेश वक्फ की सम्पत्ति होने या न होने के संबंध में हो तो यह टिब्यूनल द्वारा धारा-83 वक्फ एक्ट 195 के अंतर्गत निर्णीत होगा। धारा-85 वक्फ एक्ट 1995 के अंतर्गत प्रश्नगत प्रश्न की विवादित सम्पत्ति वक्फ है या नहीं व केवल वक्फ टिब्यूनल द्वारा ही निर्णय की जाएगी। व्यवहार व राजस्व न्यायालय को कोई अधिकार उक्त बिन्दु पर करने का नहीं है। इस प्रकार उसका कथित दावा अवैध व अमान्य है। मुहल्लेवासियों ने मांग किया कि कब्रिस्तान की पवित्रता बनाए रखते हुए अवैध कब्जा करने वालों को रोक कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर फैसल, सूफियान मिर्जा, मंसूर अहमद, राना, मो0 दानिश राइन, हाशिम खान, खलील अहमद, मो0 फैय्याज, दानिश, यासिर समीर, मो0 शानू, तबरेज खान भी मौजूद रहे।
