मऊ जनपद के शिक्षा क्षेत्र कोपागंज मऊ के कंपोजिट विद्यालय लीलारी भरौलीब्लाक कोपागंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय लीलारी भरौली कोपागंज द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान बाढू राम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय का वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस के मुख्य अतिथि ओ.पी. तिवारी खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय मौजूद रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे रूपेश कुमार पाण्डेय (जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मऊ),अरविद कुमार आर्य (जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक आमहासंघ मऊ),कार्यक्रम का अध्यक्ष बाढू राम (ग्राम प्रधान लीलारी भरौली) ।सर्वप्रथम सरस्वती वंदना और फिर स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भोला यादव जी कंपोजिट विद्यालय लीलारी भरौली, व्यवस्थापक सहायक अध्यापक अरूण कुमार गुप्त, ।कार्यक्रम की साज सज्जा श्रीमती स्वाती जी, मनोरमा यादव, प्रिया सिंह जी रेखा जी उपमा पाण्डेय, संगीता सिंह, प्रेमलता राय, व्यवस्था सहयोगी देवेंद्र प्रताप यादव, सहयोगी अवधेश यादव, अनिल कुमार साहनी, प्रविन्द्र कुमार वर्मा जी आदि अनेक अभिभावक गण मौजूद रहे