– जिलाध्यक्ष की मां के निधन पर शोकसभा करते पदाधिकारी।
फतेहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की माताजी के निधन पर खंभापुर सथरियांव रोड स्थित जिला कार्यालय रुद्र सदन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष केके तिवारी की माता जी स्मृतिशेष कुसमा देवी की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मालूम हो कि जनपद के खागा कस्बे के विजयनगर मोहल्ला निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष केके तिवारी की माता कुसमा देवी का लंबी बीमारी के चलते विगत 28 जुलाई को निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार नौबस्ता गंगा घाट में किया गया। जहां पर पुलिस, प्रशासन, पत्रकार सहित सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे। श्री तिवारी अंतिम संस्कार के बाद अपनी माताजी का अस्थिकलश को लेकर संगम प्रयागराज में विसर्जित किया। जिला कार्यालय में आयोजित शोक सभा में संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संगठन के सचेतक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम, महामंत्री त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिवेदी, सुरेश विश्वकर्मा, संजय मिश्रा, कमलेश सिंह चौहान, विमल सिंह चौहान, प्रवेश सिंह, डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह, शेखर अवस्थी, जितेंद्र कुमार, रोहित अग्रहरि, संदीप श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, जयपाल सिंह, अजय प्रताप, सुधा सिंह, अनुराग पटेल समेत समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
