– हिंदू महासभा ने बैठक कर घटना पर जताया रोष
– बैठक करते हिंदू महासभा के पदाधिकारी।
फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की एक आपातकालीन बैठक कैम्प कार्यालय आईटीआई रोड में जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर से कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कटु निंदा करते हुए दिवंगत पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। भारत सरकार को इसका शीघ्र संज्ञान लेकर पाकिस्तान से बदला लेना ही चाहिए आखिर कब तक निर्दाेष लोगों की हत्या होती रहेगी? कब तक हम अहिंसा के पुजारी बने रहेंगे? देश का जवाब अर्थात हमारे उत्तर की गूंज पूरे विश्व में जाना चाहिए। बैठक में प्रमुख रूप से प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, स्वामी राम आसरे, आर्य श्रवण कुमार करण सिंह पटेल, शिवाकांत तिवारी, आचार्य विजय त्रिपाठी, संतोष नेता, डॉ प्रमोद पांडेय, धनंजय पांडेय, ब्रह्मेश तिवारी उर्फ गोरे, श्रवण कुमार, संगीता गुप्ता, सरला सिंह, नीरू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।
