छात्र आरिस के परिवारीजनों से मिलता कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल।
फतेहपुर। महर्षि विद्या मंदिर के छात्रों की लड़ाई में अत्यधिक चोट लगने से लखनऊ में इलाज के दौरान मृत बारहवीं के छात्र आरिस खान के परिवार से मिलने आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल उनके रेड़इया स्थित आवास पहुंचा।
मृतक छात्र के परिवार से मिलकर कांग्रेसियों ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने संयुक्त रूप से कहा कि यह घटना स्कूल प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैए का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मुलाकात कर आहत परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करेगा। साथ ही गरीब परिवार के लिए रोजी रोटी हेतु एक आदमी के रोजगार की मांग करेगा। इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर आर्थिक मदद भी करेगी। प्रतिनिधि मंडल में मौजूत जिला उपाध्यक्ष शेख एजाज अहमद, एआईसीसी शिवाकांत तिवारी, पार्टी प्रवक्ता इंजी. देवी प्रकाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष कलीम उल्ला सिद्दीकी, मो. नसीम अंसारी, शकीला बानो, उस्मान खान, हम्माद हुसैन सभी लोगों ने घटना में दुख व्यक्त किया।
