– शहर अध्यक्ष समेत कुछ कांग्रेसियों को कोतवाली में रोका, कार्यक्रम स्थगित
– अपने साथियों के साथ कोतवाली में खड़े शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा।
फतेहपुर। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश नेताओं के साथ जिला स्तरीय नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल क्षतिग्रस्त मकबरे को देखने हेतु जाना था। जिसमें प्रशासन द्वारा सभी नेताओं को उनके ग्रह निवास में ही रोक रखा गया। साथ ही शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा के साथ कांग्रेसियों को कोतवाली में ही रोके रखा जिससे कार्यक्रम स्थगित हो गया। हाउस अरेस्ट नेताओं में कनिष्क पाण्डेय, भूधर नारायण मिश्र, आलोक मिश्रा, नौशाद मंसूरी, सोहिल अख्तर अंसारी, संजीव दरियाबादी, अंशू तिवारी, आदित्य नगाइच को उनके ग्रह जनपद कानपुर व जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी को उनके घर पर ही अरेस्ट रखा गया। शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा को सुबह से ही कोतवाली में ही रखा गया जिनके साथ सुधाकर अवस्थी कलीम उल्ला सिद्दीकी, मोहसिन खान, सईद चच्चा, देवी प्रकाश दुबे, रामनरेश महराज, आदित्य श्रीवास्तव, हफीज अहमद, आनंद पाल सिंह, बशीर अहमद, दीपक श्रीवास्तव, अकरम काले, इशरत खान, अमीरूज्जम, असगर अली, नौशाद अहमद, अजय बच्चा, गयासुद्दीन धर्मेंद्र सिंह, हम्माद हुसैन, सैयद अहमद, दीपक श्रीवास्तव, आरिफ अली मौजूद रहे। जिन्हें शाम साढ़े चार बजे छोड़ा गया। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने अपने साझा बयान में कहा कि यह भाजपा का अघोषित आपातकाल है परंतु कांग्रेस इससे डरती नहीं है। कांग्रेस सदैव जनहित एवं सच्चाई की लड़ाई में इनका पुरजोर विरोध करेगी, अंजाम चाहे जो हो।
