बांदा। आज 16 जुलाई 2025 को कांग्रेस जनों ने पानी, बिजली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी बाँदा को ज्ञापन दिया तथा शीघ्र इन समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई। शहर अध्यक्ष अफसाना ने बताया कि शहर में प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है। पानी की शुद्धता के लिए फिटकरी ब्लीचिंग आदि का उपयोग होता है या नहीं। बहरहाल बलखण्डीनाका, छावनी, मर्दननाका आदि मोहल्लावासी प्रदूषित जलापूर्ति से परेशान हैं। ज्ञापन में बताया गया कि पानी की पाइप लाइनो में लीकेज के चलते गन्दी नालियों का पानी भी मिक्स होकर लोगों के घरों में पहुँच रहा है। बाँदा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं उसमें रिश्वतखोरी चरम पर है। रूपयों की वसूली भी की जा रही है। तार नए नहीं बदले जा रहे हैं, शहर की रोड लाइटें गरीबों की बस्तियो की नहीं जल रही हैं, खराब हैं। रामलीला मैदान अलीगंज मंच के पास की लाइटें खराब हैं। बिजली की आँख मिचौली से नागरिक परेशान हैं। शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा कि वह नगर की समस्याओं को उठाती रहेंगी। ज्ञापन देने वालों में अफसना शाह, प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष, आरिफ अली, अशरफ उल्ला रम्पा, वारिस अली, इस्लाम भाई, बीÛलाल पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अली बक्स सुखदेव गाँधी आदि लोग शामिल रहे ।