Breaking News

इंदिरा गांधी पार्क का कांग्रेसियों ने किया निरीक्षण, हालात देख जताई नाराजगी

 

बांदा। कांग्रेस कमेटी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा खांन के नेतृत्व में शहर के मध्य अमर टॉकीज के निकट इंदिरा गांधी पार्क का कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया मौके पर देखने को मिला भारत रत्न देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंद्रा गांधी की मूर्ति एक किनारे कूड़े के नीचे पड़ी हुई है इससे आक्रोशित होकर कांग्रेसियों ने गगनभेदी नारे लगाए इंद्रा गांधी का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”” नगरपालिका प्रशाशन होश में आओ होश में आओ”” लगाए गए इस अवसर पर मीडिया से रुबरु होते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि वर्तमान सरकार महापुरुषों के नाम पर बने हुए पार्क के रख रखाव का झूठा ढिंढोरा पीटती है आज कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ इंद्र गांधी पार्क का निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर पाया कि इंद्रा जी की प्रतिमा एक छोटे से पेड़ व पत्थर के नीचे पड़ी हुई है जहा पर गंदगी का समाज कायम है साथ ही पार्क के स्वरूप को बदल कर छोटा कर दिया गया है उन्होंने आक्रोशित होकर कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मूर्ति स्थापना व पार्क का सुंदरीकरण नहीं कराया जाता तो कांग्रेस सड़कों में उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी । जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने कहा प्रियदर्शिनी इंद्रा गांधी को प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है जिनके द्वारा देश के अतुलनीय योगदान दिए गए उन्होंने कांग्रेस जनो के सहयोग से इंद्रा जी की प्रतिमा जो लावारिस अवस्था में पड़ी हुए थी स्टेच्यू स्थल पर रखाई गई व उन्होंने नगर पालिका प्रशाशन को चेतावनी लहजे में कहा कि अगर शीघ्र ही मूर्ति स्थापना सासम्मान नहीं कराई गई तो इसी दशा में इंद्रा जी की प्रतिमा को गोद में लेकर महिला कांग्रेस सड़क जाम करने का काम करेगे। इस अवसर पर पी सी सी मुमताज अली, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डा संजय द्विवेदी दनादन, जिला महामंत्री / मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एड, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, पूर्व सभा सद कांग्रेस जुगनू भाई,साद खान सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

52वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप (ज़ोन–बी) हेतु बाँदा टीम का ट्रायल संपन्न

  -आज होगा कबड्डी का महासंग्राम यूपी पुलिस सहित 13 जनपदों की टीम करेगी प्रतिभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *