Breaking News

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मिले कांग्रेसी

– जनप्रतिनिधियों से आहत पीड़ितों ने बताई आपबीती
– बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते कांग्रेसी।
फतेहपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में सोमवार को जनपद के कांग्रेसियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों की आप बीती सुन उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी से बात कर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों को लगभग तीन हजार की आबादी वाले गांव पलटू के पुरवा के ग्रामवासियों ने बताया कि अगर संपर्क मार्ग को ऊंचा कर पुल का निर्माण कराया जाए तो हर साल आने वाली इस समस्या से निदान संभव है। इसके अतिरिक्त राहत कार्य के बावत नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक पांच सौ आदमियों के बीच मात्र पचास कीट बांटी गई। खाना भी सबको नहीं मिल पा रहा है। साथ ही क्षेत्रीय विधायक से नाराज ग्रामवासियों ने कहा कि आने के बाद भी उन्होंने किसी से बात नहीं की और फोटो खींचकर चले गए। उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की केंद्रीय मंत्री एवं विधायक रहने के बावजूद छोटा सा मार्ग नहीं बन सका बहुत ही दुखद पहलू है। अब कांग्रेस इस लड़ाई को लड़ेगी। जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें भी अवगत कराएंगे। दौरे में मुख्य रूप से शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, देवी प्रकाश दुबे, अरविंद द्विवेदी, राम नरेश महराज, अजय बच्चा,नफीस मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे

– भीषण बारिश के बावजूद मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ – श्रद्धालुओं ने अक्षत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *