बांदा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनपद के बबेरू तहसील में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के विरुद्ध बबेरू की सड़कों में नारेबाजी करते हुए काफी संख्या में कांग्रेसजन तहसील पहुंचे, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया, इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “वर्तमान प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यों का झूठा प्रचार कर स्वयं वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में शहर के अन्दर जलमग्न की समस्या होने पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, इस प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व मंत्री के नेतृत्व में जिला / शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे थे, प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जबरन रोका गया व कांग्रेसजनों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ, भाजपा सरकार प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जो सदैव जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करती चली आ रही है आवाज को दबाने का काम किया गया है, साथ ही शहर के सिगरा थाने में प्रदेश अध्यक्ष / जिला अध्यक्ष / शहर अध्यक्ष सहित अनेक कांग्रेसियों पर मनगढ़ंत तरीके से विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया, इस बात को लेकर जनपद की विभिन्न तहसीलों में बबेरू, अतर्रा, नरैनी, पैलानी में ज्ञापन देने का काम कांग्रेसियों ने किया, मांग की फर्जी और झूठा मुकदमा वापस लिया जाए अन्यथा की दशा में पूरे प्रदेश के कांग्रेसजन उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।” इस अवसर पर मुख्य अतिथि / जिला कोऑर्डिनेटर बृजराज अहिरवार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान एडवोकेट, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह एडवोकेट, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, पीसीसी सदस्य मुमताज अली, आदित्य स्वरूप पांडेय जिला कोऑर्डिनेटर चित्रकूट, जिला उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी व संजय द्विवेदी दनादन, जिला प्रवक्ता सुमन शुक्ला, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, महासचिव सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट व शिवचरण द्विवेदी एवम् अमीनूद्दीन, जिला सचिव अतीक अहमद, कालीचरण साहू, रामखेलावन राजपूत, बाबूराम यादव, नजमी, भइयालाल पटेल, शिवमंगल निषाद, रामनरेश मिश्रा, बबेरू ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर अग्रहरि, कमासिन ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रराज वर्मा, गयाप्रसाद, चुन्नूलाल, पूर्व प्रधान कुबेर सिंह पटेल, रियाज खां, आशीष कुमार सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष बबेरू उमाशंकर अग्रहरि ने सभी कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया।