उत्तर प्रदेश: होम गार्ड भर्ती आवेदन पत्र में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो खुल गई है जो 21 दिसंबर सुबह 6 बजे तक ओपन रहेगी। जिन अभ्यर्थियों से आवेदन करने में त्रुटि हो गई है वे अकाउंट लॉग इन करके एक बार फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

फॉर्म में संशोधन करने का तरीका
पुलिस बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर फॉर्म में सुधार के लिए स्टेप्स दी गई हैं। अधिसूचना के मुताबिक “अभ्यर्थी द्वारा बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस निमित्त दिये गये लिंक apply.upprpb.in पर जाकर रजिस्टर्ड अकाउंट क्रेडेंशियल अथवा आधार आई०डी० अथवा डिजीलॉकर के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन करके इसमें दिये गये Application History के Modify Details टैब/सेक्शन में जाकर अपने विवरण में संशोधन (Modification) कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र में OTR से प्राप्त किये गये (Fetch) विवरण तथा अपलोडेड फोटो को संशोधित नहीं कर सकेंगें।

News Wani
