फतेहपुर। नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में जैसे ही बैठक शुरू हुई सभासद हंगामा करने लगे। इस दौरान सभासदों का आरोप था की पहले से हाल में माइक की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था लेकिन माइक की व्यवस्था नहीं की गई क्योंकि बिना माइक के पीछे लोगों को सुनाई नहीं पड़ता। लिहाजा जब तक माइक की व्यवस्था नहीं होती तब तक बोर्ड की बैठक नहीं होगी और माइक को लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उसके बाद नगर पालिका के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने माइक की व्यवस्था करवाई तब जाकर सुचारू रूप से बैठक शुरू हुई। इसके बाद साउथ सिटी का मुद्दा भी गरमाया। इसके साथ ही कई अलग-अलग समस्यायें भी रखी गईं। इस अवसर पर सभासद विनय तिवारी, संजय कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ़ गुड्डा, सादाब अहमद, सुनील गुप्ता, अतीश पासवान, रश्मि नागर,माया सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।
