बबेरू , बांदा। बबेरू कस्बे में चचेरे भाई ने मामूली विवाद को लेकर भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई थी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंशल व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाई ने भाई को गोली मारकर दिया है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त के विरुद्ध थाना बबेरू में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है अभियुक्त के कब्जे से हथियार बरामद किया गया है ।