उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ओवरलोड खनन वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त अभियान चलाया है। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय प्रवर्तन टीम (टास्कफोर्स) ने यह कार्रवाई की। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अवनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत दो भारी वाहनों को सीज किया गया है, जबकि 1 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
एडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि टास्कफोर्स की टीम ने ओवरलोड परिवहन करने वाले 36 भारी वाहनों पर 1 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त, अवैध परिवहन और दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर दो भारी वाहनों को जब्त कर सीज कर दिया गया।
यह कार्रवाई लखनऊ एसटीएफ द्वारा दो दिन पहले की गई एक बड़ी कार्रवाई के बाद शुरू की गई है। एसटीएफ ने थरियांव थाने में ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इनमें आरटीओ का ड्राइवर, एक अज्ञात खनन अधिकारी, खनन अधिकारी का गनर और तीन लोकेटर शामिल थे। एसटीएफ ने इनमें से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
लखनऊ एसटीएफ की टीम अभी भी जिले में डेरा डाले हुए है और मामले की जांच कर रही है। इसी क्रम में, नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
News Wani
