बंगलुरु: ऑनलाइन फिरौती के एक मामले में बंगलुरु की दो महिलाओं के साथ जो हुआ वह डरा देने वाला है.कुछ साइबर क्रिमिनल्स ने खुद को मुंबई पुलिस को अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर उनके कपड़े उतरवाए और उनका यौन शोषण किया. यह घटना 17 जुलाई, 2025 की है जब पीड़िताओ को कोलाबा पुलिस स्टेशन के अधिकारी होने का दावा करने वाले व्यक्तियों का फोन आया. फोन करने वालों ने एक महिला पर जेट एयरवेज घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया, और धन शोधन, मानव तस्करी और यहां तक कि हत्या से भी जुड़े होने का आरोप लगाया है. सटीक आधार विवरण का हवाला देकर और फ़र्ज़ी गिरफ्तारी वारंट की धमकी देकर, उन्होंने महिलाओं में डर पैदा किया और उन्हें कई अपमानजनक और अवैध मांगें मानने के लिए मजबूर किया जालसाजों ने आरबीआई और सीबीआई के दिशानिर्देशों के तहत सत्यापन प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए एक महिला के एचडीएफसी बैंक खाते से ₹58,477 का पेमेंट करवा लिया. स्थिति तब और भी भयावह हो गई जब महिलाओं को गोली के घाव और टैटू चेक करने के लिए ‘मेडिकल जांच’ के बहाने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर नग्न होने के लिए मजबूर किया गया.

News Wani