– झाड़ियां बन रहीं राहगीरों के लिए मुसीबत
– मार्ग के दोनों ओर उगी झाड़ियां।
खागा, फतेहपुर। कोट-कुल्ली मार्ग पर हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ससुर खदेरी नदी से कोट तक सड़क की पटरियों पर बारिश के कारण उपजे सरपत व झाड़-झंखाड़ न केवल रास्ता बाधित कर रहे हैं बल्कि आए दिन दोपहिया चालक अचानक निकलने वाले जानवरों से टकराकर चोटहिल हो रहें हैं। पूर्व में नीलगाय की टक्कर से कई ऐसी दुर्घटनाएं हुईं जो मौत का कारण बनीं जिससे लोग भयभीत रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के बाद से झाड़ियां तेजी से फैल गई हैं, जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। दोपहिया वाहन चालकों को ओवरटेक करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं झाड़ियों की आड़ में अचानक जानवर या वाहन सामने आने से टक्कर की सम्भावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का ध्यान इस ओर आकृषित कराते हुए सड़क किनारे फैले नकारात्मक झाड़ झंकाड़ की तात्कालिक सफाई कराने की मांग की है। लोगों में तुर्क ज़ैद, सैफ, तौफीक, शोएब, उमाशकंर का कहना है कि समय रहते यदि सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो कोट रोड हादसों का गढ़ बन सकता है।
