जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव की होनहार युवती ने स्टाफ सेलेक्सन कमीशन कंबाइन्ड ग्रेजुएशन लेबल (सीजीएल) पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जहानाबाद से लगभग 6 किमी दूर ग्राम नसेनिया निवासी सन्तोष उमराव की तीन सन्तानों में बड़ी पुत्री प्रिया उमराव ने लोवर पीसीएस पास कर वर्तमान में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। 12 मार्च को केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय परीक्षा पास कर पिता माता अनीता देवी के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया पिता सन्तोष ने बताया कि वह किसानी का कार्य करता है उसकी तीन सन्तानों में दूसरी बेटी सौरवी उमराव बीएससी के साथ साथ एस एस सी की तैयारी कर रहीं हैं बेटा हर्ष उमराव 9 वीं कक्षा में है बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है बच्चे भी लगन और मेहनत से पढ़ाई में ध्यान दे रहे हैं।
