बिंदकी, फतेहपुर।एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन सोमवार को अंतिम संस्कार हुआ अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्तमान में फतेहपुर के सांसद सपा नेता नरेश उत्तम पटेल पहुंचे और संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम करीब 5.30 बजे फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटरा मोड़ के समीप ईट भट्टा के सामने दो भाई को में तेज टक्कर हो गई थी जिसके चलते एक बाइक में सा वर वीरेंद्र कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राज बहादुर पटेल निवासी ग्राम भवानीपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर की दर्दनाक मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार को शव वापस गांव भवानीपुर पहुंचा तो एक बार फिर शोक का माहौल छा गया। सोमवार की शाम करीब 5 बजे शव का अंतिम संस्कार बिंदकी कस्बे के समीप खजुहा रोड नहर के किनारे स्थित आर्य समाज के अंत्येष्टि स्थल में हुआ। पार्थिव शरीर मंत्र उच्चारण के बीच पंचतत्व में विलीन हुआ। घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में वर्जित सपा नेता तथा फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल अंतिम संस्कार में अंत्येष्टि स्थल पहुंचे और पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना पर दुख जताया तथा परिजनों को साहस दिलाया।
