Breaking News

मौत का वॉटरफॉल! झरने में डूबे दो सगे भाई, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

 

खूंटी : जिले के प्रसिद्ध रिमिक्स वाटरफॉल में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गयी. दोनों भाई अपने आठ दोस्तों के साथ रिमिक्स फॉल घूमने गये थे. इसी दौरान नहाने के लिए वे झरने के पास चले गये जहां तेज बहाव के कारण वे डूब गये. दोनों मृतकों की पहचान 16 वर्षीय शुभम कुमार सिंह और 13 वर्षीय राज कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई थे और रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी के रहने वाले थे. उनके पिता संजय कुमार सिंह रांची में एक अखबार में काम करते हैं.

रिमिक्स फॉल मारंगहादा थाना क्षेत्र स्थित दशम वाटरफॉल क्षेत्र से सटा हुआ है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. जानकारी के अनुसार, रांची जिले के आठ युवक एक ही कार से घूमने के लिए रिमिक्स वाटरफॉल पहुंचे थे. सभी युवक दोपहर में फॉल के पास नहा रहे थे. इसी दौरान शुभम और राज नदी की तेज धारा में बह गये और गहरे पानी में चले गये.

उनके साथ गये अन्य युवकों ने शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद राज कुमार को बाहर निकालकर बुंडू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुभम कुमार सिंह का शव चट्टानों के बीच फंसा हुआ था. उसे बाहर निकालने में ग्रामीणों को साढ़े तीन घंटे लग गए.

परिजनों और मृतक दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बाइक से जाने वाले थे, लेकिन शिवम और राज के पिता ने उन्हें बाइक से जाने से मना किया और उनके पिता ने दोस्तों के साथ जाने के लिए स्कॉर्पियो किराए पर कर ली. इसके बाद सभी दोस्त एक ही गाड़ी से कोकर स्थित अयोध्यापुरी से रीमिक्स फॉल के लिए निकले, लेकिन दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि उनके दोनों बेटों की पानी में डूबने से मौत हो गई है.

हादसे की सूचना मिलते ही मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूबे युवकों की खोजबीन शुरू की गई. पुलिस ने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उनके घर में मातम पसरा है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.

मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि यह दुखद हादसा है. उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि रिमिक्स फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए थे और दो युवक उसमें डूब गए हैं. सूचना मिलने पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संभवत: शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

About NW-Editor

Check Also

एक ही घर से उठी चार अर्थी, टाटा स्टील मैनेजर ने परिवार संग उठाया भयानक कदम, सदमे में परिवार

  जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में एक परिवार कैंसर से हार गया. सरायकेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *