Breaking News

एक पेड़ रोपित कर धरती मां को करें समर्पित: प्रतिभा

– अयोध्या कुटी परिसर में राज्यमंत्री ने हरिशंकरी के पौध किए रोपित
– एनसीसी कैडेटों को पौध वितरित करतीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला।
फतेहपुर। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पौधरोपण का कीर्तिमान हरितिमा से यूपी का मान, एक पेड़ मां के नाम-2.0 की थीम पर आयोजित अभियान के तहत मसवानी स्थित अयोध्या कुटी परिसर स्थित मंदिर में वैदिक रीति रिवाज से पूजा कर हरिशंकरी पीपल, बरगद, पाखर के पौध रोपित किए। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक आयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, नमित नोडल अधिकारी चैत्रा बी0 महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अवनीश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व जन प्रतिनिधियों ने पाखर का पौधरोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राज्यमंत्री ने एनसीसी के छात्र-छात्राओं को फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मां के नाम एक पेड़ रोपित कर धरती मां को समर्पित करें और उसका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को सकार करने के लिए हम सब संकल्पित होकर एक पेड़ मां के नाम अवश्य रोपित करें एवं धरती को उपजाऊ बनाएं। कोई भी कार्य असंभव नहीं होता है। इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देते हुए पौधों का रोपण करें और उनका संरक्षण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं। अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने पर्यावरण संरक्षण व प्रदेश में हरित क्रांति लाने संबंधित अपने-अपने विचार साझा किए। प्रभागीय वनानिदेशक जीडी मिश्रा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रोपित किए गए पौधों के संरक्षण करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

About NW-Editor

Check Also

टीबी अस्पताल में क्षय रोगियों को बांटी पोषण सामग्री

– राज्यमंत्री ने तीन क्षय रोगियों को पोषण सामग्री देकर किया शुभारंभ – क्षय रोगियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *