बांदा, आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को जनपद के नरैनी तहसील के महुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम गोखिया में डीएपी खाद की खेप देर से पहुंचने के कारण किसानों का हुजूम सोसाइटी पर इकट्ठा हो गया। खाद वितरण में देरी और अपर्याप्त आपूर्ति को लेकर किसानों में भारी नाराजगी देखी गई, जिससे वितरण कार्य में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। सोसाइटी के संचालक ने बताया कि उन्हें कुल 400 बैग डीएपी खाद प्राप्त हुई है, जबकि किसानों की मांग इससे कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, “हमारे पास सीमित मात्रा में खाद आई है, और मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि वितरण व्यवस्थित हो, लेकिन भीड़ के कारण परेशानी हो रही है।” वहीं, किसानों का आरोप है कि जानबूझकर समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिसके चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। एक किसान रामप्रकाश ने कहा, “हर बार खाद के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है। सरकार और प्रशासन को समय पर पर्याप्त खाद की व्यवस्था करनी चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं।” स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतर्रा थाना प्रभारी ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने बताया, “हमने मौके पर पुलिस भेजी है ताकि स्थिति को संभाला जा सके। जब तक व्यवस्था नहीं हो जाती, वितरण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं।” किसानों की नाराजगी और खाद की कमी ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि खाद की आपूर्ति को बढ़ाया जाए और वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए ताकि किसानों को परेशानी न हो।