– प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम से की मुलाकात, मिला आश्वासन
डीएम से वार्ता करते प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे।
फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय के लिए भूमि आवंटित किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचा। जहां डीएम से मुलाकात कर मांग को अवगत कराया। डीएम ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डीएम से मुलाकात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि जिला उद्योग व्यापर मंडल को गाटा सं० 3015 मि० क्षेत्रफल 0.0810 हेक्टेयर भूमि कस्बा फतेहपुर दक्षिणी में कार्यालय भवन एवं विश्रामालय निमार्ण हेतु नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 29 नवंबर 2014 को प्रस्ताव सं० 36 में शासन की अनुमति के उपरान्त भूमि आवंटन पर विचार करने की सर्वसम्मत स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद की कार्यवृत्ति एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा निर्गत पत्र की प्रतिलिपि के साथ संलग्न है। जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने 04 जून 2015 को पत्रांक सं० 775/179/ग्राम समाज/न०पा०प०फ० (15-16) प्रमुख सचिव नगर विकास को अनुमोदन हेतु पत्र प्रेषित किया था जो अभी तक लम्बित है। मांग किया कि जनपद के व्यापारियों के हित में उक्त भूमि का अनुमोदन कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। डीएम ने जल्द ही इस विषय पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय मोदनवाल, जिला वितरक संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह, जिला संगठन मंत्री राज कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री धीरेन्द्र सिंह, नगर महामंत्री मुन्ना सिंह, युवा जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।
