– कब्रिस्तान से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की भी उठाई आवाज
-डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े कमेटी के पदाधिकारी।
फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज स्थित गोरे शहीदन कब्रिस्तान को सुरक्षित कराने के साथ ही सौन्दर्यीकरण कराए जाने की मांग को लेकर गुरूवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि वक्त 108 गोरे शहीदन कब्रिस्तान ज्वालागंज में स्थित है। जो कि वक्फ नं0 108 सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अपने अभिलेखों में दर्ज है। इस कब्रिस्तान में समय-समय पर लोग कब्जा करने की फिराक व अवैध अतिक्रमण की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। जिससे इस कब्रिस्तान की कमेटी की देखरेख करने वाले लोगों को आम गरीब मुसलमानों की मिट्टियां दफन करने में लगातार दिक्कते आ रही हैं। जिससे मुस्लिम समाज के लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्त हो रहा है। मांग किया कि कब्रिस्तान को सुरक्षित व सौन्दर्यीकरण कराए जाने के साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। इस मौके पर मोहसिन खान, जावेद, तौसीफ, हसीन अहमद, आदिल, नौशाद, तसलीम, मो0 नजर, रिजवान खान, इकबाल भी मौजूद रहे।
