Breaking News

जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में सरलीकरण एवं मानकविहीन दिव्यांग शौचायलयों के जांच की जिलाधिकारी से मांग

 

बांदा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिलाधिकारी से वार्ता कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया सरलीकृत एवं समयबद्ध करने की मांग की
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों में नामांकन का कार्य चल रहा है। विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष नए नामांकन काफी कम हो रहा है। उसके पीछे प्रमुख कारण बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड ना होना है। ग्रामीण अंचल के अभिभावक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु नगर पालिका एवं सचिव आदि के चक्कर लगा रहे। परंतु उनके जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। नगरपालिका में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दिए गए आवेदनों में एक भी आवेदन क्रम से नहीं रखे हैं और न ही उन पर हुई कार्रवाई की जानकारी किसी अभिभावक को दी जाती है। अभिभावक कई बार किराया भाड़ा लगाकर आता है और नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस चला जाता है। परेशान होकर वह जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का इरादा छोड़ देता है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के जन्म प्रमाण पत्रों हेतु ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही जिससे ग्रामीण क्षेत्र का अभिभावक परेशान हो रहा है। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया का सरलीकरण एवं समयबद्ध करने हेतु अपने स्तर से आदेशित करने की मांग की गई है। जिससे आसानी से सभी को जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके और परिषदीय विद्यालयों का नामांकन बढ़ सके। परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत द्वारा दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराया गया है जिनकी गुणवत्ता बहुत ही घटिया किस्म की है। मानकविहीन, बिना निर्धारित नापतोल के घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करते हुए दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कराया गया है। किसी-किसी दिव्यांग शौचालय में तो पानी निकलने की ही व्यवस्था नहीं है। किसी किसी को सेप्टिक टैंक से ही नहीं जोड़ा गया है। केवल कमोड सीट रखकर दिव्यांग शौचालय तैयार कर दिया गया है। टायलीकरण भी एकदम घटिया किस्म का है।
वर्तमान समय में एक भी दिव्यांग शौचालय प्रयोग करने लायक नहीं है,ना ही इनका उपयोग किया जा रहा है। जिसका खामयाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। और आगे भी मेंटेनेंस में शिक्षकों की समस्याएं आएंगी अतः जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्त दिव्यांग शौचायलयों की गहन जांच कराते हुए मानकों के अनुरूप उपयोग करने योग्य दिव्यांग शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र वीर वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल बहादुर आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

मिश्रीलाल के पुरवा में भारी जलभराव से ग्रामीणों के ढह रहे मकान, जिलाधिकारी से पानी निकासी की मांग

  ओरन, बांदा। जिले की अतर्रा तहसील अंतर्गत ओरन के मिश्रीलाल के पुरवा में बरसाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *