– डीएम को ज्ञापन देने जाते सभासद।
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले सूबेदार का पुरवा में रखे 10 केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि बढ़ाकर पच्चीस केवीए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग को लेकर वार्ड नं0 1 अजगवां के सभासद विवेक सिंह उर्फ सुशील ने डीएम को पत्र सौंपा। डीएम को दिए गए पत्र में अजगवां वार्ड के सभासद विवेक सिंह उर्फ सुशील ने बताया कि सूबेदार का पुरवा नगर क्षेत्र में राधानगर देहात फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है। पुरवा में दस केवीए के ट्रांसफार्मर से लगभग सौ कनेक्शन के ऊपर घरों में बिजली आपूर्ति हो रही है। लोड अधिक होने के कारण दस केवीए ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है। दो दिन भी सप्लाई नहीं चल पाती है। बिजली न मिलने से लोगों को पानी की किल्लत व अन्य प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम से मांग किया कि सूबेदार का पुरवा नगर क्षेत्र में दस केवीए ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि बढ़ाकर पच्चीस केवीए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जाए।
