डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े अपना दल एस के पदाधिकारी व ग्रामीण।
फतेहपुर। अपना दल एस के बैनर तले ग्राम सभा उमेदपुर के ग्राम दिवानीपुर के ग्रामीणों ने गांव के बाहर आरसी सेंटर बनवाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। महिला संघ की जिलाध्यक्ष कान्ती कुशवाहा की अगुवई में पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम सभा के उमेदपुर के ग्राम दिवानीपुर में गांव किनारे लगभग पचास मीटर की दूरी पर प्रधान व ठेकेदार की ओर से आरसी सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें पूरे गांव की जनता ने रोक लगा रखी है। ग्रामीणों का तर्क है कि गांव किनारे आरसी सेंटर नहीं बनेगा। मांग किया कि आरसी सेंटर का निर्माण गांव के बाहर करवाया जाए। इस मौके पर देशराज सिंह, कुलदीप, प्रेमचन्द्र सविता, गुलाबकली, रामशरन, रामपाल, ममता देवी, राधेश्याम, रमेश चन्द्र, राकेश, शिवराज, विनोद कुमार, रिशू कुमार, कलावती, दुर्गा देवी, गुड़िया, शांति, सोनू, राजू, जय प्रकाश, कौशिल्या, आदित्य, फूलकुमारी, सुनीता, ममता देवी भी मौजूद रहीं।
