फतेहपुर। हंसवा विकासखंड के ग्राम बेर्राव के रहने वाली प्रीति सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा की यहां पर अत्यंत निर्धन व निर्बल वर्ग के लोग रहते हैं। इन लोगों के पास पक्के आवास नहीं है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत बिना आवास वालों को आवास दिलाने की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में निर्बल वर्ग को पक्का मकान प्राप्त करना अधिकार के अंतर्गत आता है। आवास ना होने के कारण तमाम लोगों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 19 जनवरी को प्रार्थी गणों ने खंड विकास अधिकारी हंस्वा को प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था किंतु कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। इस दौरान प्रार्थीगणों ने जिला परियोजना अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। इन लोगों ने जिला अधिकारी से खंड विकास अधिकारी हसवा को जांच कराने हेतु आदेशित किया। तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी ने जांच टीम 4 फरवरी को गठित किया। 10 फरवरी को जांच की गई किंतु जांच टीम ने अभी तक जांच आख्या किसी भी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया। इन लोगों ने जल्द से जल्द जांच करवाकर प्रार्थी गणों को न्याय दिलाने की मांग किया। इस अवसर पर पूनम देवी, विजयलक्ष्मी, अनीता देवी, मिथिलेश, शिव कुमारी, सन्नो, चंद्र रेखा, राधा, राजरानी, राजेश्वरी सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही।
