Breaking News

एनएच-2 के किनारे नाले से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग

– ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र
– डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े सनगांव के ग्रामीण।
फतेहपुर। नेशनल हाईवे के किनारे ग्राम सनगांव व भरहरा से जाने वाले नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवई में सनगांव के बाशिन्दे कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि सनगांव सहित दर्जनों गांव के बरसात के पानी की जल निकासी के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नाले में सनगांव व भरहरा के मध्य अतिक्रमण किए जाने के कारण समुचित जल निकासी न हो पाने से सैकड़ो किसानों की हजारो बीघा भूमि जलमग्न होकर नष्ट हो रही है। जनहित में नाले से अतिक्रमण हटवाते हुए नाला की सफाई कराया जाना आवश्यक है। मांग किया कि किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए गांव सनगांव से नऊवाबाग भरहरा तक नाले से अतिक्रमण हटवाते हुए नाला की सफाई कराई जाए। उधर थरियांव थाना क्षेत्र के करमचन्द्रपुर सांड़ा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने को लेकर की गई शिकायत की खुन्नस में विभाग द्वारा जबरन की जा रही कार्रवाई व अवैध धन उगाही की भी शिकायत करते हुए मामले का संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर मोईन खान, शिवकुमार अग्निहोत्री, नीरज कुमार, शब्बीर, फहीम अहमद, रामसजीवन, देशराज, धनराज, झूरी, नरसिंह, ओम प्रकाश, जगदीश, विनोद कुमार, विजय, रामपाल, शिव प्रसाद, साजिद खान, गोरे, आमिर खान, जुनैद, शाहनवाज, मो0 आलम, राशिद, अहमद खान भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *