कमिश्नर के आदेश के बावजूद गौशालाओं में संरक्षित नहीं हुए गौवंश

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बाँदा। जिले में लगातार वाहनों से गौवंश के एक्सीडेंट की खबर लगातार अख़बारों में प्रसारित हो रही है आयुक्त चित्रकूट धाम द्वारा स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है की 25 जुलाई के पहले ही गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कर लिए जाएँ जिससे किसानों का नुकसान ना हो और गौवंश का एक्सीडेंट ना हो लेकिन कुछ लापरवाह प्रधान व सचिव द्वारा अभी तक गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित नहीं किया गया कई गौशाला अभी भी खाली पड़ी है।

विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया ने गौवंशों की व्यथा को शिकायत पत्र के माध्यम से सम्पूर्ण समाधान प्रभारी नरैनी के समक्ष रखी गयी उनके द्वारा बताया गया रात्रि में चल रहे बालू से भरे अवैध ट्रकों द्वारा रोजाना घायल हो रहे हैं गौवंश किसी बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गौवंशों को रोड से हटाकर बस्ती में छोड़ दिया जाता है और अधिकारी के जाने पर पुनः गौवंश रोड पर आ जाते हैं। सोनू करवरिया ने जिलाधिकारी बाँदा से निवेदन किया की जल्द से जल्द संज्ञान में लेते हुए गौवंशों को गौशाला भेजा जाए और लापरवाह प्रधान एवं सचिव पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

About NW-Editor

Check Also

अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बांदा बिसंण्डा मार्ग पर लगाया जाम 

  न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। शनिवार को समाजसेवी सुमित शुक्ला सहित सहेवा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *