Breaking News

द्संगीतमय भागवत कथा तीसरे दिन भी उमड़े श्रद्धालु

– सती चरित्र की कथा सुनकर भक्त हुए भाव विभोर
भागवत कथा का श्रवण करते श्रद्धालु एवं इनसेट में प्रवचन करते आचार्य।
फतेहपुर। भिटौरा रोड स्थित रामा गार्डेन जमालपुर में श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। आचार्य ने दूसरे दिन परीक्षित जन्म की कथा सुनाई। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस पर आचार्य शिवम त्रिपाठी जी महाराज ने सती चरित की कथा, कपिलो उपासना, शास्त्र का उपदेश, सृष्टि का वर्णन, एवं धू चरित्र, जड भरत चरित्र की कथा का वर्णन किया। इस मौके पर बबली साहू पत्नी राजकुमार साहू पूर्व सदस्य जिला पंचायत, आचार्य टीम अविनाश बाजपेई, अनुपम मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, अमन पाण्डेय, रौनक शुक्ला ने संगीत किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख तेलियानी अनीता साहू, डा0 राकेश साहू, राजू साहू, राजकुमारी, राधा, कृष्णा, नीतू साहू, रामचन्द्र महेश, गंगाचरन, हीरालाल, सूरजदीन पासवान, बिन्देश प्रजापति, राकेश गुप्ता, गायत्री, संदीप साहू, डा. सियाराम, डा. आयूषी भी मौजूद रहीं।

About NW-Editor

Check Also

हथगाम नगर पंचायत में स्वच्छता पर प्रशिक्षण आयोजित

नगर पंचायत में स्वच्छता पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेते कर्मी। खागा, फतेहपुर। पीएम और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *