बांदा। केन घाट पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में केन जल महा आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ केन जल आरती संपन्न की तत्पश्चात समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आए हुए अतिथियों का समिति की ओर से भव्य सम्मान किया गया एवं सभी को प्रसाद वितरण कर मुंह मीठा कराया गया। इस मौके पर सभी ने केन नदी के जल के लिए गहरी चिंता जताई और कहा गया कि केन नदी में अवैध खनन नदी के लिए अभिशाप बनता जा रहा है साथ ही नदी का पानी भी अपने स्तर से बहुत नीचे जा चुका है, खनन के दौरान गीली रेत ट्रकों में भरकर ले जाई जाती है जिससे पानी भी बर्बाद हो रहा है साथ ही नदी की जलधारा भी प्रभावित हो रही है। इस दौरान सभी ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इसपर जल्द ही कोई वैधानिक कार्यवाही करने की आवश्यकता है अन्यथा की स्थिति में नदी की स्थिति और खराब हो जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीमती अनीता गुप्ता जिला अध्यक्ष आदित्य प्रकाश दीपक शुक्ला जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया प्रेमचंद गुप्ता अवधेश प्रजापति रामकृष्ण निषाद खेमराज निषाद सहित तमाम पदाधिकारी लोग शामिल रहे।