Breaking News

लकड़ी के पोल पर जर्जर तारों से हो सकता हादसा

– लकड़ी के पोल पर जर्जर तारों का दृश्य।
खागा, फतेहपुर। कई क्षेत्रों में आज भी पुराने लकड़ी के पोल व जर्जर तारों पर एलटी लाइन की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई निस्तारण न होने से बिजली विभाग की अनदेखी व लापरवाही का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। धाता विकास खंड के कोट गांव का विद्युतीकरण लगभग 40 साल पहले हुआ था। जो कनपुरवा पावर हाउस कोट फीडर से संचालित होता है। वर्तमान में लकड़ी के खंभे व तार पुराने हो चुके हैं। नए उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ जाने से जर्जर तारों पर लोड भी बढ़ गया है। जिस कारण शॉर्ट सर्किट व तार टूटकर गिरने की घटनाएं आम हो गई। जिससे राहगीर ग्रामवासी भय व दहशत में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों सचिन, अरूण, लाल बाबू, बच्चा, बलागत अली, जियाउल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते तार खंभों में सुधार हो जाए तो बड़ी घटना व अनहोनी से बचा जा सकता है। जब विभाग के एसडीओ से इस पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्लान भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही काम चालू किया जाएगा।

About SaniyaFTP

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *