– कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिए जाने का लिया निर्णय
– बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार।
फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक आवश्यक बैठक बुधवार को नगर पंचायत कारीकान धाता के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सफाई कर्मियों के कई मुद्दों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता विकास कुमार ने की। प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद धीरज कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सफाई कर्मचारियों की स्थिति बड़ी दयनीय है। पिछले नवंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले में कहा था कि सफाई कर्मचारियों को वेतनमान 16000 कर दिया जाएगा लेकिन आज तक नौ माह बीत जाने के बाद भी सिर्फ 9000 वेतन मिल रहा है। कर्मचारियों में निराशा है। कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। कर्मचारी साथी धर्मवीर ने कहा कि कर्मचारियों का पिछले छह माह से पीएफ का कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है न ही ईएस आईकार्ड बना है। यहां तक की पहचान पत्र नहीं मिला है। विनोद ने कहा कि जितनी मेहनत से काम करते हैं उसका सही पैसा समय से नहीं मिलता है। न ही हमारी कोई सामाजिक सुरक्षा है। इस महंगाई में हम लोगों को कम वेतन मिलता है जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैठक में विनोद कुमार, कमला देवी, मुन्ना, दिलीप, वीरेंद्र, अनिल, सुरेंद्र, अजय, संदीप, सुरेश, लालू, नरेंद्र, रितेश, रामेश्वर, विजय प्रताप, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, महेश कुमार, मुकेश, दीपक, संदीप कुमार रहे।

News Wani