Breaking News

15 रुपये का विवाद बना जानलेवा: कानपुर में दुकानदार पर युवक ने फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मसवानपुर इलाके में मोमो बेचने वाले एक दुकानदार पर दो युवकों ने सिर्फ 15 रुपये के लेन-देन के विवाद में खौलते तेल की कढ़ाही फेंक दी. इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मसवानपुर निवासी शिवसेवक शर्मा रामलला बाजार क्षेत्र में मसवानपुर तिराहे पर ठेले पर मोमो और वेज रोल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मंगलवार की रात दो युवक उनके ठेले पर मोमो खाने पहुंचे. खाने के बाद कुल बिल 115 रुपये का हुआ, लेकिन युवकों ने केवल 100 रुपये ही दिए और बाकी 15 रुपये बाद में देने की बात कहने लगेदुकानदार शिवसेवक ने उधार देने से इनकार करते हुए कहा कि अगर पूरे पैसे नहीं हैं तो 15 रुपये का एक वेज रोल वापस कर दें. इसी बात पर दोनों युवकों की दुकानदार से कहासुनी शुरू हो गई. युवक यह कहते हुए जाने लगे कि पैसे बाद में ले लेना, लेकिन जब दुकानदार ने उन्हें रोका तो दोनों आगबबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी.

विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर युवकों में से एक ने ठेले पर रखी कढ़ाही में खौलता हुआ तेल उठाकर सीधे शिवसेवक शर्मा पर फेंक दिया. अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. दोनों आरोपी युवक भागने लगे, लेकिन लोगों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान शिवम मिश्रा निवासी रावतपुर मसवानपुर के रूप में हुई. दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी रावतपुर मनोज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो चुकी है. शिवम मिश्रा को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरे युवक के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

About NW-Editor

Check Also

जेल से निकलते ही फिर अपराध: मुख्तार गैंग के रियाज अंसारी पर 15वां मुकदमा, बढ़ी मुश्किलें

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की गैंग का सहयोगी रहामामला कासिमाबाद कोतवाली के बहादुरगंज कस्बे का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *