Breaking News

छात्र-छात्राओं को वितरित किया परीक्षाफल, खिले चेहरे

फतेहपुर। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीनू मिश्रा, विद्यालय का प्रबंधक नीतीश कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका गुप्ता व प्रबंधक नीतीश कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया। परीक्षा फल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं के साथ-साथ शत प्रतिशत उपस्थित पुरस्कार भी वितरित किए गए।इस दौरान जेवियर अर्जुन अवार्ड अंश यादव, श्रेयांश, अनुष्का यादव, सानिया, प्रवीण को दिया गया। जेवियर पिकासो अवार्ड अन्वी सिंह, तेजपाल, मुग्धा, सतीश को दिया गया। अमृतसर अवार्ड अहमद रजा, कृष्ण मिश्रा, ओरिरिटर अवार्ड शान्वी मिश्रा, सृष्टि बिरजू महाराज अवार्ड अंश यादव, सार्थक गुप्ता, सोनल मानसिंह अवार्ड शिखा देवी शानवी मिश्रा, स्वरांजलि अवार्ड आर्य पांडे, अनादि तिवारी, प्रियांशी, अंशिका दीक्षित, कृतिका श्रीवास्तव, जानवी, माही, अवनी सिंह, बेस्ट कम्युनिकेटर इंग्लिश अवनी सिंह, प्राइड अवार्ड सानिया शेख, तेजपाल, ईशान श्रीवास्तव, शिखा देवी, मोहम्मद शाहनवाज, रुद्र प्रताप सिंह, अनुष्का यादव को दिया गया। जोनल लेवल साइंस एग्जीबिशन तेजपाल, ईशान श्रीवास्तव,अभय प्रताप सिंह, आर्य दिव्य गुप्ता, प्रांजल मौर्य, प्रबल कुमार को दिया गया।वह कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक श्याम साहनी एवं नीतू रस्तोगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर मनोरंजन प्रसाद, शालिनी अग्रहरि एवं अविनाश मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

श्रीराम राज्याभिषेक में उल्लास के साथ झलकी समरसता

– राजगद्दी के विहंगम नजारा देखने को पीलू तले चैराहे में उमड़ी भीड़ भगवान राम, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *