खागा, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिलाअधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें फरियादियों की लगभग 250 प्रार्थना पत्रों में लगभग 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया और शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के आदेश दिए गए। खागा तहसील परिवार के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस दिवस में फरियादियों की प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि फरियादियों की कुल 250 प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए हैं। जिसमें से लगभग 12 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें राजस्व राजस्व, पुलिस, विद्युत,जल निगम से सम्बंधित प्राप्त किया गया। और शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने हेतु आदेशित किया गया है। उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने भी सम्बंधित मामलों को गम्भीरता से लेते हुए अतिशीघ्र निस्तारण करने राजस्व टीम को दिशा निर्देश किया। कहा कि जमीनी मामलों में पुलिस वा राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर निस्तारित करें। उसी क्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने कस्बे के नौबस्ता रोड खराब पड़ी रोड को लेकर ज्ञापन दिया। ताकि जल्द से जल्द बन सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार, क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी व अशोक कुमार कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह, ऐरायां खंड शिक्षा अधिकारी, खागा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय एवं ,धाता नगर पंचायत एवं खखरेरू नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पांडेय, कोतवाल प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह, हथगांम थानाअध्यक्ष, पूर्ति निरीक्षक भास्कर मिश्रा व हरीश रावत, धाता थानाअध्यक्ष अंकुर कैथावास, किशनपुर थानाअध्यक्ष दिवाकर सिंह, सुल्तानपुर घोष थानाअध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, खखरेरू थानाअध्यक्ष बच्चे लाल, विद्युत अधिकारी दीपक सिंह, कृषि विभाग देवेंद्र मिश्रा, एसडीएम स्टेनो शैलेंद्र कुमार, संदीप कुमार कश्यप, प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रांजुल सिंह, कमल सिंह सहित थानों के थानाअध्यक्ष व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।